खैरागढ़। CG News : जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने गौवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मवेशी, 4 पिकअप वाहन और 8 मोबाइल जब्त किए हैं, जिसकी कुल कीमत ₹13 लाख 34 हजार बताई जा रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ तस्कर मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे हैं। सूचना पर बालाघाट रोड में पिकेट लगाकर जांच की गई, जिसमें चार वाहन पकड़े गए जिनमें क्रूरतापूर्वक भैंसे भरे मिले। तस्करों के पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे।
मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 सहित विभिन्न धाराओं के तहत चार अपराध दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के निवासी शामिल हैं और अन्य की तलाश जारी है।

