बिलासपुर CG NEWS: बड़ी खबर — सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर डर फैलाने वाले कुख्यात समूह के पाँच सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले में कई तरह के हथियार और साक्ष्य जब्त किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर रील बनाकर दहशत फैलाने का खेल अब पाँच युवकों के लिए भारी पड़ गया। बिलासपुर पुलिस ने स्थानीय कार्रवाई करते हुए इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपित लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ वीडियो बनाकर आपराधिक छवि बनाते और लोगों में भय फैलाते थे। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इनकी ऑनलाइन गतिविधियों और लोकेशन ट्रैक कर कहाँ छुपे हुए हैं, यह पता लगाया — और फिर विशेष टीम ने रतनपुर के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के बनारस, मिर्जापुर और इलाहाबाद क्षेत्रों से ट्रेस की गई थी। निर्धारित योजना के तहत निगरानी और सघन छापेमारी के बाद सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध संबंधी धाराएँ भी जोड़ी हैं।
पुलिस ब्यान:
“सोशल मीडिया पर हथियार दिखा कर हत्या या अपराध की ब्रांडिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जाँच जारी है और हम किसी भी तरह की शांति भंग करने वाली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे,” — बिलासपुर पुलिस अधिकारी।
अभी की स्थिति:
अभियुक्तों से बरामद हथियारों और डिजिटल साक्ष्यों की गहन जाँच जारी है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ तालमेल कर ऐसे कंटेंट की निगरानी और रिपोर्टिंग भी तेज की जाएगी।


