कांकेर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. लेकिन कांकेर जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. शुक्रवार रात से जारी बारिश के बाद कोयलीबेड़ा क्षेत्र की मेढ़की नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.
नदी पर बना एनीकेट पानी से लबालब भर गया है और तेज बहाव के कारण कोयलीबेड़ा के उस पार बसे दर्जनभर से अधिक गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से कट गया है. इन गांवों के ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मेढ़की नदी पार कर कोयलीबेड़ा आना पड़ता है, लेकिन दो दिन से नदी में तेज पानी होने के कारण आवागमन ठप था.
शनिवार को ग्रामीण जान जोखिम में डालकर एनीकेट के ऊपर से गुजरते हुए किसी तरह अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए निकलते दिखे. गौरतलब है कि यहां पिछले दो साल से पुल का निर्माण चल रहा है, जो अब तक अधूरा है. हर साल बरसात में यही समस्या दोहराई जाती है.

