गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले में तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में घूमने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार रात तकरीबन 12:30 को एक बार फिर पैरी कालोनी से लगे हुए इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुए के मूवमेंट बढ़ने से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में एक मकान के आंगन पर तेंदुआ टहलते हुए दिखाई दे रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, मंगलवार रात गरियाबंद रायपुर मार्ग के पास पैरी नगर इलाके के विजय सिंग के रहवासी मकान के बाहर जोर-जोर से कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी. और यहां आए दिन तेंदुआ दिखाई देता रहता है. इसलिए शंका होने पर उन्होंने सीसीटीवी की रिकार्डिंग चेक की. जिसमें तेंदुआ उनके घर की आँगन पर काफी देर तक घूमता और बैठा हुआ दिखाई दिया.
वही मुहल्लेवासियों ने बताया कि दो दिन पहले भी तेंदुआ आया था और कुत्ते को मार कर चला गया है लगतार इस इलाके में कुत्ते भी कम होते जा रहे है तेंदुए के घर के बाहर बैठने का वीडियो शहर में वायरल हो रहा है ,
हमे तेंदुए के खौफ से छुटकरा दिलाए
मुहल्लेवासीयो में बेहद डरे और सहमे नजर आ रहे है उनका कहना है की रात के वक्त घर के बाहर निकलना मुश्किल होते जा रहा है हमे तेंदुए के आंतक से छुटकारा चाहिए