जांजगीर-चांपा। : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक निगरानी बदमाश खुलेआम शासकीय जमीन पर कब्जा कर न सिर्फ दबंगई दिखा रहा है, बल्कि जमीन की खरीदी-बिक्री तक कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सिमट कर रह गई है।
बता दें कि यह पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरिया का है, जहाँ निगरानी बदमाश ननकू सोनी पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ननकू सोनी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उन्हें बेच रहा है और विरोध करने वालों के साथ मारपीट भी करता है।
ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी केवल जांच का दिखावा करने पहुँचते हैं और बाद में मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। गाँव के लोग आरोप लगा रहे हैं कि राजस्व विभाग और पुलिस की मिलीभगत से…जमीन माफिया का हौसला और बुलंद होता जा रहा है। वहीं ग्रामीण अब न्याय के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं।


