रायपुर। CG NEWS: रायपुर में PDS के सरकारी चावल की हेराफेरी का मामला सामने आया है, जहां अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश प्रवक्ता अफरोज ख्वाजा ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे चावल को पकड़ा।
ऑटो चालक ने पूछताछ में बताया कि यह चावल बंजारी मंदिर के पास स्थित एक सामुदायिक भवन की राशन दुकान से लाया गया था और प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर-3 गली नंबर तीन में स्थित केरला कैफे की संचालक पूजा विश्वास एवं विवेक पटेल के किराये के मकान में उतारा गया।

चावल के परिवहन में बजाज ऑटो क्रमांक CG-04-NX-6278 का उपयोग किया जा रहा था, चावल घर के बाहर उतारने के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस विभाग और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 बोरी सरकारी चावल जब्त किया, जिसे पहाड़ी तालाब तिरंगा चौकी की अभिरक्षा में रखा गया है। मामले की जांच जारी है और संबंधित लोगों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


