रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के पंडरी में कैट सीजी चैप्टर के नए दफ्तर का उद्घाटन समारोह रखा गया, पंडरी के पगारिया काम्प्लेक्स में स्थित भवन के साज-सजावट का काम कुछ दिनों में पूरा होने के बाद संगठन के सारे कामों का निपटारा यहीं से किया जाएगा। आपको बता दे कि यह उद्घाटन समारोह खास इसलिए भी था क्योंकि आज कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी का जन्म दिन दिवस भी है और सभी व्यापारियों ने कार्यालय में केक काटकर अमर पारवानी का जन्म दिवस मनाया।

इस आयोजक में छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के संरक्षक तथा कैट के नवनियुक्त प्रमुख सलाहकार प्रितपाल सिंह होरा और दशमेश सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं कैट के नवनियुक्त संरक्षक परविंदर सिंह भाटिया ने अमर पारवानी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि आज का दिन मुझे यादगार बनाने के लिए मैं सभी व्यापारी भाइयों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही अब संगठन के सभी कार्य और निर्णय इसी कार्यालय से होंगे। रायपुर के व्यापारी जिस प्रकार से अपने कामों में तेजी ला रहे हैं, हमारा संगठन और हमारा विस्तार लगातार बढ़ रहा है, जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म लाया है इससे हमको भी बहुत फायदा हो रहा है, आम जनता को राहत मिली ही रही है साथ ही हमारा ग्रोथ स्तर भी बढ़ रहा है। ये व्यापारियों के लिए एक अच्छी खबर है।
कैट के नवनियुक्त प्रमुख सलाहकार प्रितपाल सिंह होरा ने कहा कि आज कैट के नए भवन का उद्घाटन समारोह है और आज इनका जन्म दिवस भी है, मैं दोनों चीजों के लिए उन्हें बहुत बधाई देता हूं, उनके नेतृत्व में व्यापारी खुशहाल है, व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी इसका लाभ लंबे समय से मिल रहा है, वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है, उनके मार्गदर्शन से ही सभी व्यापारी रायपुर और प्रदेश भर में फल फूल रहे हैं।
प्रितपाल सिंह होरा
परविंदर सिंह भाटिया