रायगढ़। CG NEWS: पुलिस अधीक्षक अनजाने वार्ष्णेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे के निर्देशानुसार गुरुवार को थाना बिलाईगढ़ पुलिस व जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बाकालोटा में अवैध महुआ शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम बाकालोटा में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी।
रेड कार्रवाई के दौरान पदुमलाल बंजारे के घर से 7 ड्रम और राजकुमार मीरी के घर से 3 ड्रम महुआ लाहन बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कुल 10 ड्रम लगभग 10 क्विंटल महुआ लाहन को नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त, किरण बंजारे के घर में शराब निकालने के लिए लगाए गए भट्टे को भी ध्वस्त कर दिया गया।
वहीं, उसके आंगन से करीब 20 लीटर महुआ कच्ची शराब जब्त की गई। आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, रेड के दौरान अधिकतर शराब विक्रेता पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। पुलिस व आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने ऐसे अभियान आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी है।


