फिंगेश्वर। CRIME NEWS: फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भसेरा में इलाज के बहाने चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां रायपुर निवासी तथाकथित वैद्य सत्यनारायण साहू ने आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर मरीज के परिवार को नशीला प्रसाद खिलाया,
जिससे पूरा परिवार रातभर बेहोश रहा और आरोपी सोने की पांच पत्ती व कान के खिनवा, करीब 60 हजार रुपए के गहने चुराकर फरार हो गया; पीड़ित टेमन लाल साहू ने बताया कि 10 दिसंबर की शाम आरोपी उनकी मां मानबाई साहू का इलाज करने घर आया था, प्रसाद खाने के बाद सभी को चक्कर आए और गहरी नींद में चले गए, सुबह गहने गायब मिले और आरोपी लापता था,

वहीं मानबाई की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में इलाज कराया गया; सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को टिकरापारा रायपुर से गिरफ्तार किया, पूछताछ में उसने चोरी कबूल की, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है।


