Bijapur. बीजापुर। ग्राम पंचायत तोयनार में समाधान शिविर का आयोजन तोयनार थाना के सामने मैदान में किया गया। सुशासन तिहार 2025 में ग्राम पंचायत तोयनार, मिड़ते, मोरमेड़, पापनपाल, धनोरा से 1055 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसका विभागवार निराकरण की जानकारी दिया जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में बाल विवाह मुक्त शपथ, नशा मुक्त शपथ भी कराई गयी। समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों में निराकरण कर आवश्यक सामग्री एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। सुशासन तिहार में खाद्य विभाग द्वारा कमला आरकी को राशन कार्ड दिया गया।
इसी तरह समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रोणित पोन्दी को व्हील चेयर एवं दुर्गम को श्रवण यंत्र वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा अयांसी कुड़ियम, मायरा तेलम, अनोक कुड़ियम, प्रतीक्षा तेलम, अंशिका मांझी एवं निहारिका बाड़से को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आशा सल्लूर को व्यक्तिगत शौचालय एवं वने कोरसा को पेंशन प्रमाण पत्र तथा कोसी कुड़ियम एवं राकेश कुड़ियम को प्रधानमंत्री आवास वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग अर्न्तगत गीता परम एवं सुधरी कुड़ियम को गोदभराई तथा ऋषभ वाचम एवं भावी दुर्गम को अन्नप्राशन्न किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जानकारी कोरसा सहित जिला पंचायत सदस्य मथियस कुजुर एवं जनपद तथा पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

