CG : कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख के इनामी वर्दीधारी नक्सली जतिन मंडावी को मार गिराया है, वहीं मृत माओवादी का शव बरामद किया गया है. इलाके में सर्च के दौरान एक SLR राइफल और नक्सली समाग्री भी बरामद हुई है.
कांकेर पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी को लगभग 12ः30 बजे जिला कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सली विरोधी अभियान के लिए निकली थी. अभियान के दौरान 2 फरवरी के दोपहर 12:30 बजे लगभग से संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. घटना स्थल सर्च करने पर 01 वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव 01 नग एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ. मृत नक्सली कैडर की पहचान की कार्यवाही की जा रही है. क्षेत्र में अभी गस्त-सर्चिंग अभियान जारी है.


