गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- फिंगेश्वर पुलिस ने पर्यटन स्थल घटारानी में शराब पीकर बाइक चलाने वाले 12 मोटरसाइकिल पर कार्यवही करते हुए 1 लाख 20 हजार रुपय का फाइन काटा है पुलिस ने बताया शराब पीकर लोग पर्यटन स्थल में लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर हुड़दंग मचा रहे थे धर पकड़ कर चलानी कार्यवाही की गई है पुलिस के इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है 12 प्रत्येक बाइकों पर 10 – 10 हजार रुपय का फाइन हुआ है।


