गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले के राजिम में संचालित कुलेश्वर मेडिकल स्टोर में खाद्य औषधीय प्रशासन की टिम ने आज दबिश दिया है।शिकायत मिली थी कि संचालक द्वारा नियम को ताक में रखकर दवा की बिक्री झोला छाप डॉक्टरों को किया जा रहा है।

तीन सदस्यीय दल ने जांच किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।बगैर किसी वैध दस्तावेज के संचालक द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री भी किया जा रहा था।स्टोर में कई एक्सपायरी दवा भी मिले.

आशंका है कि ग्रामीण इलाकों में इन्हीं दवाओं को भी खपाया जाता रहा है।फिलहाल टिम ने कई दवाओं की जप्ती बनाया है।संचालक को कारण बताओ नोटिस थमा के जवाब नीयत समय में देने का निर्देश किया है।टिम ने कहा कि मिले जवाब के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।