CG NEWS: जामुल नगर पालिका क्षेत्र मे श्री शिवशंकर सेवा मंच के द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर मे सैंकड़ो युवाओं के द्वारा रक्त दान किया गया साथ ही सभी रक्तदाताओ को शिवशंकर सेवा मंच के द्वारा हैलमेट उपहार स्वरूप दिया गया जिसे संस्था का उदेश्य था की रक्त दान महादान जैसे पुण्य कार्यों के प्रति लोगों की रूचि बड़े इसका महत्व समझ पाए और रक्त दान कर लोगों की जान बचाई जा सके
आज भी समाज का एक हिस्सा रक्त दान का महत्व नहीं जानता जिसके कारण रक्त दान करने से लोग घबराते हैं इसी उदेश्य के साथ शिवशंकर सेवा संस्था के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था

शिविर के उद्घाटन मे अतिथि के रूप मे जामुल नपा उपाध्यक्ष सुनीता चेंनेवार जामुल नेता प्रतिपक्ष रामप्यारी पूर्व पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर पूर्व विधायक प्रतिनिधि लेखराम साहु वार्ड 17 पार्षद दुर्गा वैष्णव रक्त दान शिविर के प्रभारी विनय साहू राहुल पाल एव आयोजक युवराज वैष्णव सहित सैकड़ो रक्तदाता उपस्थित रहे साथ ही राजधानी ब्लड बैंक के साथी कीर्ति परमानंद और उनके पूरी टीम के सहयोग से यह रक्त दान आयोजन सफल हो पाया
श्री शिवशंकर सेवा मंच के आयोजक युवराज वैष्णव ने कहाँ की हमारे संस्था के द्वारा आयोजित इस रक्त दान शिविर के लिए राजधानी ब्लड बैंक और उसके साथियो एव शिवशंकर सेवा मंच के सभी साथियो को इस पुनीत आयोजन को सफल बनाने बहुत बहुत धन्यवाद सभी रक्त दान करने वाले साथियो को अभार साधुवाद साथ ही रक्त दान करने आज भी समाज का एक हिस्सा घबराता हैं जिसे दूर कर समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित करना हैं साथ ही लोग रक्त दान का महत्व समझ पाए
शिव शंकर सेवा मंच द्वार आयोजित इस रक्त दान कार्यक्रम मे मुख्यरूप से कार्यक्रम के आयोजक युवराज वैष्णव नपा उपाध्यक्ष सुनीता चेनेवार नेता प्रतिपक्ष रामप्यारी वर्मा पूर्व पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर पार्षद दुर्गा वैष्णव पूर्व विधायक प्रतिनिधि लेखराम साहू विनय साहू कीर्ति परमानन्द राहुल पाल गोपी वर्मा त्रिलोचन साहू खिल्लू साहू महेश यादव धनेश जंघेल हिमांचल उमरे जीतेन्द्र यादव प्रभात यादव टिकेंद्र साहू अश्वनी गोंड नरेश यादव रेखराज साहू ममता यादव खिलेन्द्र पाल राजेंद्र साहू डोमन यादव तिलक साहू विकास देवागन घनश्याम वर्मा मनोज कुमार साहू अभिषेक वर्मा राजीव वर्मा संदीप साहू युवराज निषाद पप्पू साव ललित निर्मलकर गायनेन्द्र साहू राजकुमार साहू सुनील यादव लोकेश यादव सूरज निर्मलकर सहित अन्य साथी गण कार्यक्रम मे रकदान करने उपस्थित रहे


