बिलासपुर। CG : तखतपुर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए तेवर ग्रुप के कुख्यात बदमाश नरेन्द्र गेंडले उर्फ बबलू गेंडले को धारदार स्टील का चापड़ दिखाकर लोगों में भय फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी दो माह पूर्व देवांगन होटल संचालक से मारपीट कर फरार हो गया था। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम मोढ़े चौराहा के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से धारदार चापड़ जब्त किया।
आपको बता दें आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी, पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं के पांच प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 और 27 के तहत भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

