रायपुर। Crime News: राजधानी रायपुर के न्यू शांति नगर इलाके में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ की दबंगई का एक और मामला उजागर हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विक्की हाथ में डंडा और पिस्टल लिए युवक को पीटते और धमकाते हुए नजर आ रहा है. आसपास खड़े लोग इस पूरे वाकये को होते देखते रहे, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका.
पत्नी ने भी दिखाई गुंडागर्दी, मंगवाई माफी और फिर पीटा
घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विक्की खोचड़ की पत्नी भी इस गुंडागर्दी में शामिल रही. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले उसने युवक से पैर छूकर माफी मंगवाई और फिर खुद भी उसे डंडे से पीटा. बताया जा रहा है कि पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक चला, जिसके दौरान विक्की ने खुद इस वारदात का वीडियो बनवाया ताकि इलाके में अपनी दहशत कायम रख सके.

पहले भी कई मामलों में नाम
स्थानीय लोगों के अनुसार, विक्की खोचड़ का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में दर्ज है. इलाके में उसकी दबंगई नई नहीं है, लेकिन बार-बार की गुंडागर्दी के बाद भी कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी है.
पुलिस हरकत में आई
वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि इस तरह की गुंडागर्दी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
रायपुर जिले के न्यू शांति नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक रानू सिंहा की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी. @RaipurDistrict #Chhattisgarh @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/yjnG3cSnJg
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 18, 2025


