बिलासपुर। अमलेश्वर थाना क्षेत्र के कबीर नगर में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बिलासपुर के कुख्यात निगरानीशुदा बदमाश रितेश उर्फ लुटू पांडे सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बुलेट मोटरसाइकिल से अमलेश्वर पहुंचकर घर का ताला तोड़कर करीब 1.90 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 7.36 लाख रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें जेवरात और बुलेट बाइक शामिल है।
कैसे हुई चोरी
19 मई 2025 को कबीर नगर निवासी मुकेश देवांगन ने थाना अमलेश्वर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 मई की रात वे अपने पूरे परिवार के साथ चंगोराभाठा ससुराल गए थे। अगले दिन सुबह जब वे लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और आलमारी से सोने-चांदी के जेवर गायब थे। प्रकरण में थाना अमलेश्वर ने अपराध क्रमांक 49/2025 धारा 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी जांच से सामने आए आरोपी
जांच में पता चला कि थाना सरकंडा, बिलासपुर का निगरानी बदमाश रितेश उर्फ लुटू पांडे अपने साथी सोहन पटेल के साथ घटना के दिन बुलेट बाइक पर अमलेश्वर आया था। तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से बिलासपुर से रितेश और सोहन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की पूरी योजना और शामिल अन्य साथियों के नाम उजागर किए।
कहां-कहां से बरामद हुआ चोरी का माल
चोरी किए गए जेवर: कुछ जेवर संतोषी गोस्वामी के जरिए सुखनंदन सोनी को बेचे गए थे।
शेष जेवर: रितेश, उसके पिता विनय पांडे और सोहन ने रमेश पटेल के पास छिपा दिए थे।
जप्ती: सोने के जेवरात: 51.430 ग्राम, कीमत ₹3,56,000
चांदी के जेवरात: 466 ग्राम, कीमत ₹2,30,000
बुलेट बाइक: कीमत ₹1,50,000
कुल जब्ती: ₹7,36,000
गिरफ्तार आरोपी
रितेश उर्फ लुटू पांडे (26) – निगरानी बदमाश, सरकंडा, बिलासपुर
सोहन पटेल (22) – टिकरापारा, बिलासपुर
सुखनंदनलाल (55) – सिरगिट्टी, बिलासपुर
विनय पांडे (53) – सरकंडा, बिलासपुर
रमेश पटेल (29) – गांधी चौक, बिलासपुर
संतोषी गोस्वामी (45) – सिरगिट्टी, बिलासपुर
फरार आरोपी
लक्की यादव, तोरवा, बिलासपुर – उसकी तलाश जारी है। इस सफल कार्रवाई में थाना अमलेश्वर पुलिस और एसीसीयू टीम की विशेष भूमिका रही। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

