रायपुर। DIWALI 2025 : देशभर में आज दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पर्व भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का प्रतीक है, जो प्रकाश, खुशहाली और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। लोग अपने घरों को दीयों, रंगोली और लाइट्स से सजाकर त्योहार की तैयारियों में जुटे हैं। बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिल रही है, जहां मिठाइयों और पटाखों की खूब बिक्री हो रही है। त्योहार पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। वहीं ग्रैंड ग्रुप परिवार के लिए भी दिवाली का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान चेयरमैन होरा अपनी माता प्रकाश कौर होरा, धर्मपत्नी कुलदीप कौर होरा, बेटे तरणजीत सिंह होरा, बहु नैना खनूजा होरा, बच्चे अर्शबीर सिंह होरा और गुरबीर सिंह होरा के साथ पहुंचकर देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना और आरती की और दीपावली की बधाई देते हुए अपने केबल ऑपरेटरों और प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। दीपावली पूजन के बाद श्री होरा ने सभी स्टाफ के साथ ग्रैंड दफ्तर के बाहर आतिशबाजी अभी की गई जहां सभी स्टाफ और कर्मचारियों ने मिलकर पटाखे भी फोड़ और दीप भी चलाएं।।
श्री होरा ने कहा कि दीपावली बड़ा त्यौहार है और हम हर साल बड़े उत्साह के साथ से मनाते हैं, मैं केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं, यह दिवाली सभी घरों में खुशियां सुख शांति लाय समृद्धि लाए ऐसी में कामना करता हूं।

दीपावली को लेकर ग्रैंड ग्रुप पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी करता रहा है, ग्रैंड विजन के पंडरी कार्यालय में लाइटिंग – फूल मालाओं से ऑफिस को सजाया गया, रंगोली बनाई गई, मिठाई बांटी गई और आज दिवाली के दिन ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने पूरे परिवार के साथ ग्रैंड विजन कार्यालय में आकर पूजा की ओर मां लक्ष्मी से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पूरे ग्रैंड न्यूज़ के संपादक संजय शुक्ला, ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, संदीप कौर गुम्बर, मोहम्मद खान, हितेश व्यास, घनश्याम पंजवानी, हमीद खान, HR तान्या वाधवानी, मार्केटिंग हेड मंजीत अरोरा, अकाउंटेंट रिंकू कहर, अंकित ग्रैंड विजन, ग्रैंड ब्रॉडबैंड और ग्रैंड न्यूज़ के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।











