गरियाबंद। CG NEWS: गरियाबंद पुलिस द्वारा 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम के दौरान शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके पश्चात नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों और आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने तथा समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सतत प्रयास करने की शपथ ली। गरियाबंद पुलिस ने नशे के खिलाफ सामूहिक जागरूकता को आवश्यक बताते हुए आमजन से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की।


