गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- आज सुबह को जिले में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब इनोवा कार में सवार संदिग्ध तस्करों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। कार इतनी तेज़ रफ़्तार में दौड़ रही थी कि मानो किसी फिल्म का सीन हो। पहले आरोपियों ने पुलिस की स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, फिर मालगांव चौक में खड़ी मोटरसाइकिल को भी ठोक दिया। इसके बाद इनोवा कार को पुलिस ने चारों तरफ़ से मालगांव चौक पर घेर लिया वही एक तस्कर जो गाड़ी चला रहा था पहाड़ियों की ओर भागा और दो लोग जो पीछे बैठे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है ।

सूत्रों के मुताबिक, इनोवा इतनी तेज़ थी कि रोक पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन गरियाबंद पुलिस ने छुरा से लेकर मालगांव तक पीछा करते हुए फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी कर दी। घेराबंदी के बीच इनोवा सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश में नाकाम रहे और आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गए।
फिलहाल पुलिस ने इनोवा कार को जब्त कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि आखिर इस गाड़ी में ऐसा क्या था जिसके लिए आरोपी लोगों की जान को जोखिम में डालकर दौड़ रहे थे। गरियाबंद पुलिस की जाबांज़ कार्रवाई से इलाके में सनसनीखेज पीछा ड्रामा खत्म हुआ और तस्करों की रफ़्तार पर विराम लग गया।
अब सबकी नज़रें इस पर टिकी हैं कि इनोवा से कौन-सा बड़ा तस्करी राज़ बेनक़ाब होगा।

