खैरागढ़. CG News : जिला मुख्यालय खैरागढ़ में प्रतिवर्षानुसार इस साल भी गणेश झांकी और विसर्जन समारोह का आयोजन आज रविवार, 7 सितंबर 2025 को किया जा रहा है। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब खैरागढ़ में भव्य झांकी यात्रा निकाली जाएगी। आयोजकों ने इस बार इसे और आकर्षक व विशाल बनाने की तैयारी की है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, शख्स की डूबकर मौत
इन मार्गों से निकलेगी झाकियां
- झांकियों की यात्रा अलग-अलग मार्गों से होकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरेगी।
- फतेह मैदान गेट पर विराजित खैरागढ़ का राजा समेत नया बस स्टैंड, गंजीपारा, मोंगरा, नया व पुराना टिकरापारा की झांकियां अंबेडकर चौक–राजीव चौक–मस्जिद चौक तक पहुंचेंगी।
- दाउचौरा देवांगन पारा व सारथी पारा की झांकियां लांजी रोड–राजीव चौक–मस्जिद चौक से गुजरेंगी।
- जमातपारा व लालपुर की झांकियां अस्पताल चौक–मस्जिद चौक तक आएंगी।
- किल्लापारा व अमलीपारा की झांकियां स्टेट हाइवे–पुराना बस स्टैंड–राजीव चौक–मस्जिद चौक तक पहुंचेंगी।
- धरमपूरा, इतवारी बाजार, बरेठपारा और सारथी पारा की झांकियां इतवारी बाजार चौक–अस्पताल चौक–मस्जिद चौक होकर आगे बढ़ेंगी।
- सभी झांकियां अंततः मस्जिद चौक से होते हुए बख्शी मार्ग–इतवारी बाजार–स्टेट हाइवे–टेंपो चौक–लांजी मार्ग पहुंचेंगी और फिर सामूहिक रूप से दाउचौरा रपटा घाट पर विसर्जन कुण्ड में गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
पुलिस ने जारी किया रोड मैप

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था
हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों के शामिल होने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। समारोह के दौरान रात 8 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक संबंधित मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि जिले भर से पर्याप्त संख्या में बल बुलाया गया है। विसर्जन यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर रोकथाम के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।
Chhattisgarh : गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, शख्स की डूबकर मौत
Janjgir Champa News : मध्यान्ह भोजन में निकला कीड़ा, स्कूल में मचा बवाल


