रायपुर। Gangster Aman Sahu : रायपुर में दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू को लेकर रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रायपुर पुलिस ने बताया कि, अमन साहू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है। सोमवार को मिडिया से बातचीत करते हुए रायपुर पुलिस ने इसका खंडन किया है।
एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि, अमन साहू और लॉरेंस विश्नोई गैंग में कोई सीधा कनेक्शन नहीं मिला है। लेकिन कुछ शूटर्स है, जो दोनो गैंग के लिए काम करते हैं। आरोपियों का मोडस ऑपरेंडी पता करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि, गैंगस्टर अमन साहू के साथ लगभग 18 और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।

