बस्तर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ संकुल समन्वयक शैक्षणिक संघ, बस्तर संभाग की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने एवं संकुल समन्वयकों की जिम्मेदारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
लिए गए प्रमुख निर्णय
-
चार दिन अध्यापन कार्य: राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार संकुल समन्वयक सप्ताह में चार दिन अपने मूल संस्था में रहकर अध्यापन कार्य करेंगे। इस दौरान संकुल कार्य से संबंधित किसी भी गतिविधि के कारण बच्चों का नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
-
कार्यालयीन समय का निर्धारण: संकुल समन्वयक से जुड़ी जानकारियां और कार्य शेष दो दिन निर्धारित कार्यालयीन समय में ही पूरे किए जाएंगे।
-
अध्यापन प्राथमिकता: चार दिन विद्यालय में रहते हुए कोई भी डाक कार्य या अन्य दायित्व नहीं निभाए जाएंगे ताकि विषय एवं अध्यापन पर असर न पड़े।
-
गैर-शिक्षकीय कार्य का विरोध: बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि शासन, विभिन्न विभागों और अधिकारियों के अलग-अलग आदेशों से अध्यापन कार्य प्रभावित होता है। संकुल समन्वयकों ने तय किया कि समग्र शिक्षा के आदेश 2021 के तहत गैर-शिक्षकीय कार्यों का पूर्णत: विरोध किया जाएगा।
-
जिम्मेदारी का निर्धारण: संकुल समन्वयक का दायित्व केवल प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित करना होगा। शाला स्तर पर किसी कमी की जिम्मेदारी संबंधित संस्था के प्रधानाध्यापक की होगी।


