Bilaspur. बिलासपुर। रेलवे द्वारा मंडल के चार प्रमुख स्टेशनों – उसलापुर, ब्रजराजनगर, अंबिकापुर और उमरिया में फूड प्लाज़ा और फास्ट फूड यूनिट्स स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उसलापुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1 पर फूड प्लाज़ा और प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर फास्ट फूड यूनिट स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार, ब्रज राजनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3, अंबिकापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और उमरिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर भी फास्ट फूड यूनिट्स की स्थापना की जाएगी। जल्द ही आईआरसीटीसी द्वारा इन यूनिट्स के लिए ऑनलाइन निविदा जारी की जाएगी। इन फूड प्लाज़ा,फास्ट फूड यूनिट्स में ताजे स्नैक्स, भारतीय व्यंजन, पेय पदार्थ और स्वास्थ्यवर्धक भोजन के विकल्प उपलब्ध होंगे । रेलवे प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को अधिक आरामदायक और आनंददायक बनाएगी।