दुर्ग। CG VIDEO : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक मंदिर में चोरी करते हुए वीडियो सामने आया है। अब तक आपने कई लाइव वीडियो देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा लाइव वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें बाकायदा एक महिला भक्त ने पहले तो मंदिर में भगवान को प्रणाम किया और फिर भगवान के दरबार में ही चोरी करने लगी।
दरअसल यह वीडियो भिलाई के पास मछली मार्केट के पास गणेश मंदिर का है, जहां मंदिर के दरवाजे खुले है इस बीच एक पुरूष मन्दिर के बाहर खड़े है। और एक महिला मंदिर के अंदर आई पहले भगवान के दर्शन किए, उसके बाद भगवान के सामने और मंदिर में रखे जितने भी बर्तन और अन्य सामान थे वह एक-एक करके अपने झोले में डालते चली गई। भगवान के पास से सारे सामान अपने झोले में डालने कर बाद उसने बाकायदा भगवान की देहली में माथा टेककर प्रणाम किया और फिर वहां से रफू चक्कर हो गई और इस तरह ये पूरी घटना ऊपर वाले के दरबार मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।



