सूरजपुर/अंबिकापुर। CG Video : नए साल 2026 के पहले दिन अंबिकापुर की आर्ध्यदेवी मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा। सुबह से ही भक्त लंबी कतारों में लगे हुए थे और सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे। मंदिर परिसर सरगुजा की कुलदेवी के जयकारों से गूंज उठा।
इस दौरान मंदिर परिसर में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग भक्तों की लापरवाही से मन्नत के धागे और चुनरी से फैली। लेकिन समय रहते मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

CG Video : छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली तस्वीरें: सड़क के अभाव में कंधों पर शव ले जाते दिखे परिजन
देखें वीडियो –


