सक्ति। CG News: सक्ति जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र अंतर्गत कारीभांवर प्राथमिक शाला में वित्तीय अनियमितताओं और फर्जी बिल घोटाले का मामला सामने आया है। प्रधान पाठक पर ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाए हैं और जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


ग्राम आमगांव निवासी गरहन लाल साहू ने कलेक्टर सक्ती को शिकायत पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि शासकीय प्राथमिक शाला कारीभांवर में समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय से प्राप्त राशि का दुरुपयोग किया गया है।
शिकायत में दावा किया गया है कि विद्यालय द्वारा जमा किए गए तीन अलग-अलग दुकानों के बिलों में एक ही व्यक्ति की समान लिखावट दिखाई देती है, जिससे बिलों के फर्जी होने का संदेह हो रहा है।”
शिकायतकर्ता ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच, बिलों का दुकान-स्तर सत्यापन, और पूरी ऑडिट जांच कराने की मांग की है।
इधर प्रधान पाठक अशोक कंवर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सभी बिल नियमों के अनुसार लिए गए हैं और वे किसी भी प्रकार की जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।



