रायपुर। CG NEWS : आबकारी विभाग ने राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में अवैध शराब की रोकथाम और आबकारी अधिनियम का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी मे बुधवार को आबकारी आयुक्त आर. शंगीता की अध्यक्षता में नया रायपुर स्थित आबकारी भवन में छत्तीसगढ़ होटल एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक मे आबकारी आयुक्त ने सभी लाइसेंसी होटलों, और बारों को समय का विशेष ध्यान रखते हुए आबकारी नियमों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बता दें कि पिछले दिनों राजधानी रायपुर में देर रात तक संचालित हो रहे बार और क्लबों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए 7 बारों के लाइसेंस 3 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। आज हुई बैठक में निर्धारित समय सीमा को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में आबकारी आयुक्त ने निर्धारित समय-सीमा से अधिक समय तक शराब नहीं परोसने, होटल में यदि कोई ग्राहक ड्रग्स लेकर आता हो तो तत्काल इसकी सूचना विभाग को देने और CCTV कैमरे में मॉनिटीरग के साथ 21 से कम उम्र के लोगों को बार मे पूर्ण प्रतिबंध का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।