CG Breaking : सक्ती जिला पंचायत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत मरघट्टी के सचिव महेन्द्र कुमार चन्द्रा को लापरवाही और वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन आदेश जारी किया है। वही अब महेन्द्र कुमार चन्द्रा के निलंबित होने पर CEO मालखरौदा को प्रभारी सचिव नियुक्ति करने के निर्देश दिए है।
बता दें लापरवाही और वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर जांच की गई, जिसमें गंभीर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, साथ ही जांच में सहयोग नहीं करने और 15 वें वित्त एवं अन्य मदो की वित्तीय अनियमितता लाखों रुपए गबन करने पर जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है।

सचिव के खिलाफ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नियम 1999 के तहत कार्रवाई की गई है, निलंबन अवधि में सचिव महेन्द्र कुमार चन्द्रा का मुख्यालय ज पं मालखरौदा रहेगा।
निलंबित सचिव महेन्द्र कुमार चन्द्रा




