सरगुजा। CG : जिले के अंबिकापुर में एक गरबा प्रोग्राम अपने आयोजन से पहले ही विवादों में छा गया। यहां एक निजी होटल में आयोजित डांडिया और गरबा महोत्सव में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया। इस बवाल के बाद एल्विश यादव का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है।

हुआ था जमकर बवाल
शारदीय नवरात्रि के मौके पर अंबिकापुर में अलग-अलग होटल में आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूट्यूबर एल्विश यादव को बुलाया गया था। उनके साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को भी बुलाया गया था। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद दोनों का विरोध शुरू हो गया।
अंबिकापुर में हिंदू संगठन के लोगों ने घड़ी चौक में एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा का पोस्ट जलाकर विरोध दर्ज कराया. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित परपल आर्चिट होटल अंबिकापुर पहुंचे, जहां पर उन्होंने होटल संचालकों और संयोजकों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विरोध भी दर्ज कराया और कहा कि किसी भी हाल में हुए अपराधी किस्म के कलाकार एल्विश यादव का कार्यक्रम नहीं होने देंगे और अगर यहां पर इसके बाद भी कार्यक्रम होता है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन
एक दिन पहले ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मुलाकात कर इन कलाकारों का विरोध दर्ज कराया था. साथ ही कहा था कि अगर इन कलाकारों को गरबा उत्सव के मंच में जगह दिया जाता है तो वह उसका विरोध करेंगे. इस दौरान अधिकारियों ने भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।