आरंग। Arang Breaking: राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा क्षेत्र के रसनी में लगातार चार घंटे से बिजली गुल से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आज रात शुक्रवार को रायपुर महासमुंद नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया है। जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी जाम लग गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
वहीं जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर का कहना है कि पिछले कई दिनों से बिजली बंद रहती है, जिससे रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।

चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम हटवाने की कोशिश कर रहे है।


