दुर्ग। : NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया से बताया की लगातार छत्तीसगढ़ में जो परीक्षाएं व्यापम द्वारा आयोजित की जा रही है उसमें लगातार त्रुटियां सामने आ रही है। हाल में ही आबकारी विभाग की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में विभिन्न प्रकार की असुविधा का सामना परीक्षार्थियों को करना पड़ा। जिसके कारण कई छात्र परीक्षा से वंचित हो गए। एवं उन्हें विभिन्न प्रकार से परीक्षा केंद्रों में प्रताड़ित किया गया। जिसके विरोध में आज यह प्रदर्शन किया गया। आज विरोध कार्यकम में निक्कू चौबे, दीपक पाल, आनंद यदु, तोहिद अंसारी, एलेक्स,विजय खंडारे, अविनाश, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।



