गिरीश गुप्ता गरियाबंद।: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज गरियाबंद जिले में समाज कल्याण विभाग एवं शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्ति केंद्र में विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया।
रैली को पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नशामुक्ति केंद्र से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, तिरंगा चौक, तहसील कार्यालय और गांधी मैदान होते हुए पुनः नशामुक्ति केंद्र में संपन्न हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राखेचा ने कहा कि नशा समाज और परिवार के लिए गंभीर खतरा है। नशे से बीमारियाँ, सड़क दुर्घटनाएँ, पारिवारिक तनाव, बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएँ बढ़ती हैं। उन्होंने नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों को नशामुक्ति केंद्र में उपचार कराने की सलाह दी। इसी दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई।
इस जनजागरूकता कार्यक्रम में शिवम् कॉलेज, एटीएस कॉलेज और प्रेरणा नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी.पी. ठाकुर, नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ. मनोज साहू, प्राचार्य सत्येंद्र तिवारी, प्रबंधक श्रीमती खिलेश गायकवाड़ सहित समाज कल्याण विभाग एवं नशा मुक्ति केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इस रैली और कार्यक्रम का संदेश साफ रहा – नशे को “ना” कहें और स्वस्थ समाज की ओर बढ़ें।


