/ जांजगीर-चांपा। CG NEWS : नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगाजल से एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। गांव में सार्वजनिक शौचालय को साफ सफाई, नाली सफाई, हैंडपंप मरम्मत और अन्य कई विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए की राशि आहरित कर ली गई, लेकिन जमीन पर कार्य होते नजर नहीं आए। जब इस पूरे मामले में मीडिया ने सरपंच से जवाब मांगा, तो उन्होंने साफ तौर से बोलने लगा की तुमको खबर चलाना है तो चला लो।
जांजगीर-चांपा जिले के नावागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गंगाजल में गांव में सार्वजनिक शौचालय के साफ सफाई के नाम से 49 हजार रुपए और नाली सफाई, चबूतरा रिपेरिंग के नाम से बड़ा घोटाला और कई विकास कार्यों के नाम पर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च दिखाए गए हैं। पंचायती दस्तावेजों के अनुसार सरपंच और सचिव ने मरम्मत कार्य और अन्य विकास योजनाओं की आड़ में बड़ी राशि निकाल ली, लेकिन मौके पर कोई ठोस कार्य नजर नहीं आता। गांव में अब भी कई गलियां खराब है जहां ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब भ्रष्टाचार का सीधा उदाहरण है। जब मीडिया टीम ने सरपंच और सचिव से फोन पर बात करने की कोशिश की, तो सरपंच पुत्र ने पत्रकारों को धमकाते हुए कहा की जो खबर छापना है छाप दो जिसका वीडियो एक पत्रकार ने बना लिया! इससे संदेह और भी गहराता जा रहा है।”




