Rajnandgaon. । UPSC 2024 में चयनित छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के माध्यम से आगामी 4 जुलाई को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में एक विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस प्रेरक पहल की सराहना करते हुए कहा “यह आयोजन प्रदेश के युवाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा। UPSC जैसी सर्वोच्च परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों से प्रत्यक्ष संवाद से युवाओं को प्रेरणा, मार्गदर्शन और स्पष्ट रणनीति मिलेगी।” यह कार्यक्रम IAS, IPS, IFS सहित अन्य सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों के अनुभव साझा करने के उद्देश्य से रखा गया है, ताकि तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।