दुर्ग। CG NEWS : भिलाई के सुपेला थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 35 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी निशा बिजनेस कंसल्टेंसी और यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन के नाम पर लोगों को 10 से 15 प्रतिशत मासिक मुनाफे का लालच देते थे।शिकायत के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने प्रार्थी और उसके परिजनों से योजनाबद्ध तरीके से करोड़ों का निवेश कराकर धोखाधड़ी की है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई करीब 13 लाख रुपए की कार भी जप्त की है।मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डॉली नामदेव और निशा मानिकपुरी पहले से ही इसी तरह की ठगी के एक अन्य मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं।सुपेला पुलिस ने तीनों नए आरोपियों — चंदन राव, देवेंद्र सहारे और विवान सिंघानिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।


