रायपुर। GRAND NEWS: ग्रैंड विजन नेटवर्क हमेशा से ही अपने ऑपरेटर और कर्मचारियों को घर के परिवार के सदस्य के रूप में मानते आए हैं, यही वजह है कि त्योहार के समय खास तौर पर ग्रैंड विजन के चेयरमैन गुरचरण सिंह होरा केबल ऑपरेटर और कर्मचारियों से भेंट मुलाकात कर उन्हें त्यौहार की बधाई सहित उनके बीच खुशियां साझा करते हैं। इसी कड़ी में दुर्ग – भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में ग्रैंड विजन के केबल ऑपरेटरों के लिए दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रैंड विजन नेटवर्क के चेयरमैन गुरचरण सिंह होरा इन सभी जिलों में स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने सभी स्थानीय केबल ऑपरेटरों से मुलाकात की और उनके स्थानीय क्षेत्र में केबल के विस्तार को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सभी केबल ऑपरेटरों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा। श्री होरा ने कहा कि मेरे ऑपरेटर मेरे परिवार का हिस्सा है, और मेरे दिल की धड़कन है, मैं हमेसा उनके साथ खड़ा हूं। दीपावली के अवसर पर मैं सभी केबल ऑपरेटरों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। माता लक्ष्मी सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
दिवाली मिलन समारोह के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय केबल ऑपरेटर्स और ग्रैंड विजन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिनमें अमोल गारुड़ी, घनश्याम पंजवानी, हितेश व्यास, मोहम्मद, यासिर, संदीप कौर गुंबर, HR तान्या समेत ग्रैंड विजन से जुड़े सभी स्थानीय केबल ऑपरेटर्स मौजूद रहे।

ग्रैंड विजन नेटवर्क हमेशा से ही अपने उपभोक्ताओं और केबल ऑपरेटर को बेहतर सुविधा प्रदान करने का विश्वास रखता आया है यही वजह है कि ग्रैंड विजन नेटवर्क ने केबल ऑपरेटर्स के सहयोग से कम समय में बेहतर उपलब्धि हासिल की है। जो केबल ऑपरेटर्स की बदौलत ही सम्भव हो सका है।