कोण्डागांव। जिले की ग्राम पंचायत चलका अंतर्गत ग्राम चलका (खासपारा) की आंगनवाड़ी भवन की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। बीते तीन वर्षों से यह भवन मरम्मत की बाट जोह रहा है, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
आज बुधवार को स्थानीय लोगों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भवन की छत कभी भी गिर सकती है जिससे बच्चों और स्टाफ की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने 3 से 4 बार लिखित आवेदन शिविरों और ग्राम सभाओं में सौंपा है, लेकिन अभी तक न तो भवन की मरम्मत हुई और न ही कोई निरीक्षण करने आया।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। भवन से पानी टपकता है और फर्श पूरी तरह से कीचड़ से भर जाता है, जिससे बच्चों का पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा तीनों पर असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस जर्जर भवन की मरम्मत कराई जाए या नया भवन उपलब्ध कराया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


