बालोद। CG NEWS: गंजईडीह में डायरिया ने कहर मचा दिया है। गांव के 50 से अधिक ग्रामीण उल्टी-दस्त की समस्या से पीड़ित हो गए हैं। इनमें से 12 मरीजों को डौंडीलोहारा स्वास्थ्य केंद्र और 4 मरीजों को देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बाकी ग्रामीणों का इलाज गांव में ही लगाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है।
ग्रामीणों की हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार डटी हुई है। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए दवाइयों और ORS पैकेट का वितरण किया है।
प्रारंभिक जांच में डायरिया फैलने की वजह दूषित पानी बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पीएचई विभाग को तत्काल पानी की जांच कराने के लिए पत्र लिखा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से पीने के पानी में गंदगी आ रही थी, लेकिन समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया। प्रशासन का दावा है कि हालात काबू में हैं और मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।


