बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ढाबा संचालिका से पंचायत सचिव और उसके साथियों ने कार्रवाई की धमकी देकर 1 लाख 20 हजार रुपये वसूल लिए। पीड़िता ने जनपद सीईओ पर भी संलिप्तता के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्राम रानीगांव स्थित अभय ढाबा एवं रेस्टोरेंट की संचालिका चन्द्रलेखा बरगाह ने आरोप लगाया है कि 28 अगस्त की रात आठ युवक पंचायत सचिव बताकर उसके ढाबे पर पहुंचे और तीन लाख रुपये की मांग की। शराब के नशे में धुत आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो ढाबा बंद करा देंगे। इस दौरान आरोपी ने दावा किया कि सीईओ खुद बाहर गाड़ी में बैठे हैं और उन्होंने ही रकम मंगवाई है।
डरी-सहमी महिला को दबाव डालकर बाहर ले जाया गया और 1.20 लाख रुपये नकद ले लिए गए। आरोपियों ने रेस्टोरेंट पर हाथ से लिखी नोटिस भी चिपका दी और बाकी रकम 15 दिन में जमा करने का दबाव बनाया। अगले दिन जब महिला ने पंचायत से संपर्क किया तो साफ हुआ कि ऐसी कोई रसीद पंचायत से जारी ही नहीं होती। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़िता ने रतनपुर थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर एसपी से गुहार लगाई है। मामले की जांच पुलिस के उच्च अधिकारियों की निगरानी में जारी है।
#बिलासपुर #रतनपुर #Chhattisgarh #Bilaspur #ChhattisgarhNews #chhattisgarhupdates
खुद को पंचायत सचिव और जनपद सीईओ बताकर ढाबा संचालिका महिला से लुटे 1 लाख 20 हजार, जनपद सीईओ पर लगाया आरोप pic.twitter.com/rqHn32IAbN
— Cgtop36 (@cgtop36) September 1, 2025


