गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- देवभोग नगर पंचायत के अधिसूचना जारी होने के बाद वार्डों का परिसिमन कर प्रकाशन भी हो गया किये गये परिसिमन पर आज तक दावा आपत्ती पेश करना था।कहीं वार्ड के नाम को लेकर वार्डवासीयों ने आपत्ती लगाई तो कहीं परिसिमन में अपने मोहल्ले के दो या दो से अधिक भागों में बंटवारे को लैकर भी वार्डों के मतदाता नाराज़ हैं।वहीं परिसिमन को लेकर मण्डल देवभोग के कार्यकर्ता ने नौ बिन्दुओं पर आपत्तियां लगाई है और एसडीएम को प्रस्तुत आवेदन में जनता और जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में नये सिरे से परिसिमन कराने की मांग किये है।वहीं भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ती के लिये प्रस्तुत आवेदन की कापी कलेक्टर निर्वाचन शाखा और प्रभारी मंत्री को भेजा है।
परिसिमन में किन बातों का नहीं रखा गया ख्याल
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिन नौ बिन्दुओं को आधार मानकर वार्ड परिसिमन पर आपत्ति की है उसमें से परिसिमन के समय स्थानीय प्रशासन ने मतदाता और जनप्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया,परिसिमन के लिये मुनादी या प्रचार प्रसार नहीं की गयी वहीं ग्राम पंचायत के लिये हुये परिसिमन को भौगोलिक दृष्टी कोण से होना बताकर वार्डों को सुविधा के अनुसार पंचायत की तरह रखने का दावा किया है। दावा आपत्ति के लिये एसडीएम कार्यालय दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे थे।
राजापारा के मतदाता को सड़क पार के वार्ड में समाहित करने पर भी आपत्ति
राजापारा निवासी होरी लाल साहू के परिवार को सड़क पार एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड 10 में जोड़ें जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने गहरी आपत्ति जताया है। एसडीएम टीएल बैठक में होने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ती को निर्वाचन शाखा में दिया है।परिसिमन को लेकर ना मतदाता खुश हैं और ना ही जनप्रतिनिधि संतुष्ट है वही पूर्व विधायक सहित मण्डल अध्यक्ष ने परिसिमन को राजनिति प्रेरित बताया है और मतदाता और जनप्रतिनिधियों को विश्वास में ना लिये जाने से नाराज हैं।