गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले के मैनपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है जिससे क्षेत्र में भारी दहशत देखने को मिल रहा है, ज्ञात हो कि एक जंगली हाथी के मुंह में छाला होने के चलते वह बीमार हो गया है और लगातार यहां हाथी नेशनल हाईवे 130 सी गरियाबंद मैनपुर देवभोग मार्ग के ऊपर पहुंच रहा है।
बताया जा रहा है कि यह हाथी काफी आक्रामक हो गया है, बीते रात इस हाथी के हमले से कोदोमाली -तौरेगा निवासी जंगल सिंह पिता पंचम जाति कमार उम्र 45 वर्ष की मौत होने की जानकारी निकाल कर सामने आई है जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है इस घटना की पुष्टि तौरंगा वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री कोरचे ने किया है,

