बिलासपुर। CG NEWS : पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम बसंतपुर से बहने वाली लीलागर नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। सुबह करीब साढ़े छह बजे कुछ ग्रामीणों ने नदी के पानी में औंधे मुंह पड़े एक शव को देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के ही निवासी तुलसी पटेल पिता स्वर्गीय मेलाराम पटेल के रूप में की, जो पिछले तीन दिनों से लापता था।
मामले की सूचना तत्काल कोटवार द्वारा पचपेड़ी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।


