सुकमा। Dance Video of DRG : जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 8 लाख के ईनामी सहित 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जवानों ने घटनास्थल से AK-47 सहित अत्याधुनिक हथियार बरामद भी बरामद किए है। वहीं इस बड़ी सफलता से उत्साहित जवान आदिवासी गीत पर नृत्य करते नज़र आये। जवानों संग पुलिस के बड़े अधिकारी भी झूमने से अपने से रोक नही पाये। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
10 नक्सलियों को ढेर करने के बाद जवानों ने मनाया जश्न #छत्तीसगढ़ #naxalfreebharat #Naxals #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhUpdates #ChhattisgarhBreakingNews #संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/j4rE37vtFo
— Cgtop36 (@cgtop36) November 22, 2024
देखें वीडियो –