सारंगढ़ । CRIME NEWS: पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ आंजनये वार्ष्णेय के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सारंगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम फर्सवानी में दबिश देकर 110 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम फर्सवानी के नदी किनारे खरदरहा खार क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है और बिक्री की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टाफ और गवाहों के साथ घेराबंदी कर रेड मारी। मौके पर आरोपी शनी कुमार खड़िया निवासी फर्सवानी को पकड़ा गया,
जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए। आरोपी के कब्जे से चार पीले रंग की 15-15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बियों में कुल 60 लीटर तथा एक नीले रंग की 50 लीटर क्षमता वाली डिब्बी में 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 22,000 रुपये आंकी गई है। मामला अजमानतीय होने के कारण आरोपी शनी कुमार खड़िया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।


