Raipur. रायपुर। राजधानी के मोमिनपारा इलाके में देर रात बजरंग दल ने उस वक़्त हंगामा किया जब उन्हें ये सूचना मिली कि एक घर में गायों के मांस की तस्करी की जा रही है। इस मामलें की जानकारी देते हुए गौरक्षक अजय सोना ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग घर के अंदर से गौ मांस बेच रहे थे। तभी बजरंग दल और गौ रक्षकों ने घर में घुसकर मामलें की सही जांच करने की और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।