सारंगढ़-बिलाईगढ़। Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर पंचायत बिलाईगढ़ के निर्दलीय पार्षद धनीराम देवांगन ने तेज रफ्तार चारपहिया वाहन से स्कूल जा रही 7 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है।
मासूम प्रगति देवार को पार्षद ने कुचला
मृतक बच्ची की पहचान प्रगति देवार (उम्र 7 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सुबह करीब 8 बजे घर से पैदल स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंची, उसी दौरान तेज रफ्तार चारपहिया वाहन चलाते हुए पार्षद धनीराम देवांगन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद फरार हो गया आरोपी पार्षद
घटना के बाद आरोपी पार्षद धनीराम देवांगन वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस ने क्या कहा?
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि, “हमने आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें रवाना की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।”
इलाके में गुस्से का माहौल
मासूम बच्ची की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।


