अभनपुर। CG NEWS: सोशल मीडिया में आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी ने एक बार फिर विवाद को जन्म दे दिया है। तोरला निवासी जुगल किशोर साहू द्वारा की गई इस टिप्पणी के विरोध में अभनपुर सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में अभनपुर थाना पहुंचे।
समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान अभनपुर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष, सरपंच संघ अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। समाज का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी से सामाजिक माहौल खराब होता है और तत्काल कार्रवाई जरूरी है।


