राजनांदगांव। Rajnandgaon News : प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली की दरें, चार सौ युनिट तक की छुट समाप्त करने और स्मार्ट मीटर के विरोध सहित बार-बार बिजली बंद होने के मामले को लेकर आज कांग्रेस कमेटी द्वारा राजनांदगांव में बिजली दफ्तार का घेराव करते हुए गेट पर तालाबंदी की गई।
बढ़ी हुई बिजली बिल से त्रस्त जनता को रात देने की मांग करते हुए आज कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कैलाश नगर स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया। यहां कांग्रेसियों ने प्रदेश की विष्णुदेव सास सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिजली बिल में बढ़ौतरी को लेकर बिजली ऑफिस की गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान गेट पर ही प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोला।

इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, अल्प संख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हफीज खान, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले सहित कांग्रेस के विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में 400 यूनिट तक की छूट दी गई थी, जिससे जनता को काफी रहता था। इस योजना को भाजपा की सरकार ने बंद कर दिया। वहीं बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी, जिसकी वजह से जनता को दोगुना बिजली का बिल आ रहा है। कांग्रेस ने अपने इस प्रदर्शन के माध्यम से मांग की है कि चार से यूनिट तक दी जाने वाली छूट को दोबारा लागू किया जाए वही बड़ी हुई बिजली की दरों को काम करते हुए जनता को राहत दी जाए।
कांग्रेस ने बढ़ी हुई बिजली दरों के अलावा स्मार्ट मीटर से भी अधिक बिल आने के मामले को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है और स्मार्ट मीटर वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा है कि बार-बार बिजली बंद होने की समस्या से भी जनता त्रस्त हो गई है।


