Jagdalpur News : जगदलपुर नगर निगम में आज समान्य सभा आयोजित की गई थी जिसमें कुछ ही देर में एजेंडों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्षदों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए आज का समान्य सभा का बहिष्कार किया गया। जगदलपुर नगर निगम में आज के सामान्य सभा में कुल 13 ऐजेंडों पर चर्चा होनी थी।
विपक्षी कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि किसी भी ऐजेंडों पर इनका कोई सुनवाई नहीं हो रही थी और निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन द्वारा तानाशाही अपनाते हुए एक तरफा निर्णय दिया जा रहा था। जिसे लेकर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आज की समान सभा का बहिष्कार कर दिया।

संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना ने एजेंडा की कॉपी को फाड़कर निगम अध्यक्ष की ओर फेंका।

